स्वामी आत्मानंद जॉब सूरजपुर Swami Atmanand Job Surajpur 2023

Swami Atmanand Job Surajpur 2023
Swami Atmanand Job Surajpur 2023
Job Name जॉब का नाम 👆👆 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, जिला-सूरजपुर के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति/संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशन करने बाबत।
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट(अ.मा.)विद्यालय,जिला-सूरजपुर के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति/संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में संसोधन प्रकाशित करने बावत |

Swami Atmanand Job Surajpur 2023 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट(अ.मा.)विद्यालय,जिला-सूरजपुर के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति/संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में संसोधन प्रकाशित करने बावत |
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .

Swami Atmanand Job Surajpur 2023 ↠ अन्य विवरण Details 

Swami Atmanand Job Surajpur 2023 // सूचना //
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगरनवा रायपुर का अर्द्धशासकीय पत्र क्रमांक / आर 627 / दिनांक 13.06.2020 व संचालक एस.सी.ई.आर.टी छत्तीसगढ़ रायपुर के

पत्र क्रमांक / अंग्रेजी माध्यम / 2019-20/741 / दिनांक 03.03.2020 एवं आदेश क्रमांक / एफ / 23-08 / 2020 / 20-03/31 / दिनांक 03.07.2020 में दिये गये निर्देशानुसार तथा आदेश क्रमांक एफ 23-8 / 2020 / 20- दो / 40,41,42 अटल नगर, नवा रायपुर दिनांक 24.06.2022 के अनुसार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु (विज्ञापन क्रमांक / 4952 / SAGES / अंग्रेजी माध्यम / प्रतिनियुक्ति / संविदा / शि.भ. / 2022 सूरजपुर, दिनांक- 07.10.2022 के तहत वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित कर पात्र अभ्यर्थियों का चयन / पदस्थापना आदेश जारी किये जाने के उपरान्त

शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भर कर वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित होने हेतु जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर में दिनांक 27.01.2023 (गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजीविज्ञानप्रयोगशाला सहायक) एवं दिनांक 28.01.2023 (संस्कृतवाणिज्य, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान) को प्रातः 9.00 बजे

समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैंसमस्त अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in में विज्ञापन की विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 23/01/2023

Last Dat समाप्ति दिनांक 07/02/2023

विभाग Department

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – सूरजपुर (छत्तीसगढ़) संयुक्त जिला कार्यालय भवन, [email protected]

आवेदन कैसे करें How To Apply

आवेदन ऑफलाइन पोस्ट से होगा अत्यधिक जानकारी के लिए पीडीऍफ़ देखे .

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions

1. संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है, एवं बिना कारण बताए कभी भी समाप्त की जा सकती है।

2. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति अथवा सीधी भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।

3अन्य शिक्षकों की भांति इन संविदा शिक्षकों को भी अन्य आबंटित शालेय कार्य यथा मूल्याकंन, शालेय गतिविधियां आदि में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिये अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नही होगी।

4. सेवा समाप्ति के पश्चात कर्मचारी को किसी भी प्रकार की पेंशन भत्ता या अन्य राशि प्रदान नही की जावेगी। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे, इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

5. तृतीय श्रेणी (सहायक शिक्षक एवं प्रयोग शाला) के पदों पर सूरजपुर जिले के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। पदों की प्रतिपूर्ति के लिए अर्हताधारी आवेदक न मिलने पर क्रमशः सम्भाग एवं राज्य स्तर से समिति के निर्णयानुसार चयन किया जावेगा।

6. छ.ग. सिविल सेवा (संविदा भर्ती नियम) 2012 के अनुसार दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में अभ्यर्थी को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। अजा/अजजा / अपिव / निःशक्त आवेदकों को छ0ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी समय-समय पर आयु सीमा में छूट संबंधी आदेश निर्देश लागू होगे। आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

7. आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी अथवा मैट्रिकुलेशन की अंक सूची मान्य होगा।

8. आवेदन के साथ संलग्न वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची स्व प्रमाणित होने चाहिए। वांछित प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित नही होने पर आवेदन अमान्य किया जा सकेगा। इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

9. आवेदन पत्र प्रारूप के अनुसार ए-4 साईज आकार के कागज पर आवेदन करें। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से साफ-साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए। आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साईज का स्व-सत्यापित नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना एवं स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा (45 रूडाक टिकट के साथ) संलग्न करना अनिवार्य है।

10. लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नामजिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख किया जावे। अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा एवं आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

11. शासकीय, अर्द्धशासकीय स्वशासी संस्थाओं में नियमित पदो पर कार्यरत कर्मचारियों को आवेदन पत्र के साथ अपने नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

12. चयन समिति द्वारा नियम एवं शर्तों में परिवर्तन किया जा सकता है।

13. चयन प्रक्रिया के संबंध में कलेक्टर महोदया का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

14. अभ्यर्थी को एक पद के लिए एक ही आवेदन करना होगा जो सभी विज्ञापित विद्यालयों हेतु मान्य होगा। संस्था का चयन हेतु प्राथमिकता क्रम में विद्यालय का नाम आवेदन पत्र में उल्लेख करें।

15. चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित है दिनांक पंजीयन दस्तावेज सत्यापन – 27/01/2023 एवं 28.01.2023 प्रातः 09 बजे 11.00 बजे साक्षात्कार दोपहर 12.00 बजे से परिणाम साय : 5.30 बजे पैनल द्वारा चयन समिती को सौपेंगे।

विशेष :

1. निर्धारित समय सीमा के पश्चात किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा।

2. प्राप्त आवेदन पत्रों की सूक्ष्मता से जांच की जाकर विज्ञापित पदो के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको का 80 प्रतिशत अंक तथा साक्षात्कार के प्राप्तांको के 20 प्रतिशत अंको के योग के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।

3. आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता अर्थात 10 वी, 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको के आधार पर निम्नानुसार वेटेज होगा। (शैक्षणिक पदों हेतु डी.एड / डी.एल.एड / बी.एड) की उपाधि ।

(a) व्याख्याता के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको का 80 प्रतिशत ।

(b) शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक में प्राप्त अंको का 80 प्रतिशत

(c) सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) में प्राप्त अंको का 80 प्रतिशत

(d) प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) में प्राप्त अंको का 80 प्रतिशत।

(e) चयनित अभ्यर्थियों के साथ अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची संविदा पदों पर कार्यभार ग्रहण करने वालो की संख्या कम होने एवं कार्यभार ग्रहण करने पश्चात पद त्याग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रखा जावेगा।

4.जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विज्ञापित पदों की संख्या घटाई बढ़ाई या विलोपित की जा सकती है। प्राप्त आवेदनों के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।

5. नियुक्ति के पश्चात जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य परीक्षण में अयोग्य पाये जाने की स्थिति में नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जावेगी। 7. पदों की संख्या एवं स्थान में परिवर्तन संभव

1. अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिए किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी प्रयास को, नियुक्तिकर्ता द्वारा चयन के लिए निरर्हित माना जा सकेगा। ।

2. कोई अभ्यर्थी किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा, जब तक कि उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षण में, जो कि विहित की जाए, मानसिक या शारीरिक रूप से स्वस्थ्य तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकता हो,

से मुक्त घोषित न कर दिया जाये। परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के अधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सीय रूप से अस्वस्थ्य पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।

3. कोई भी अभ्यर्थी, जिसे किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया होवह किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरूद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति मामला के लंबन काल तक लंबित रखा जाएगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चिय न कर दिया जाये।

4. अभ्यर्थी की पात्रता के बारे में नियुक्तिकर्ता का विनिश्चय अंतिम होगाः

1. चयन के लिए अभ्यर्थी की पात्रता अथवा अपात्रता के संबंध में नियुक्तिकर्ता समिति का विनिश्चय अंतिम होगा। चयन प्रक्रिया के किसी समय पर अथवा नियुक्तिकर्ता समिति को चयन सूची भेजने के बाद भी यदि नियुक्तिकर्ता समिति के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है

2. अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगती पायी गई है तो वह निरर्हित हो जायेगा एवं उसका चयन / नियुक्ति, नियुक्तिकर्ता समिति द्वारा समाप्त कर दी जायेगी।

19 चयन सूची :

1. प्रतीक्षा सूची की वैधता चयन सूची जारी होने के दिनांक से 09 (नौ) माह के लिए वैध होगी।

2. चयन के समय किसी पद पर समान अंक के अभ्यर्थी होने की स्थिति में जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उसका चयन किया जाएगा।

3. चयन उपरांत एक से अधिक पदो पर काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन किया जावेगा।

4. चयन के संबंध में नियोक्ता का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। 20. नियुक्ति अवधि : (a) छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 11 (नियुक्ति की अवधि) (1) नियम 4 (1) के अंतर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति के पदों पर संविदा नियुक्ति प्रथम बार तीन वर्ष की कालावधि के लिए की जावेगी,

तथापिराज्य सरकार आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा आधार पर नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता को आंकलन करने के पश्चात संविदा नियुक्ति की कालावधि को एक बार में अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाते हुयेसंविदा नियुक्ति के नवीनीकरण का निर्णय ले सकेगी।

(b) नियम 4 ( 2 ) एवं ( 3 ) उल्लेखित पदों पर संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी तथापि विभाग आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा पर नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का आकलन कर संविदा के नवीनीकरण का निर्णय ले सकेगा।

(c) संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जायेगी तथा सेवा समाप्ति के लिए पृथक आदेश जारी करना आवश्यक नहीं होगा।

(d) संविदा नियुक्ति की अवधि में संविदा के पद से त्याग 03 माह पूर्व की सूचना या 03 माह के वेतन जमा कर पद से त्याग पत्र दी जा सकेगी। अन्य निर्देश :

1. संविदा सेवा में नियुक्त उम्मीदवारों को सिर्फ मासिक एक मुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगी।

2. संविदा नियम के उप-नियम (2) के अंतर्गत उल्लेखित मामलों को छोड़कर संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ताक्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।

3. संविदा पर नियुक्त कर्मचारी प्रत्येक केलेण्डर वर्ष में 18 दिनों के आकस्मिक अवकाश तथा 3 दिनों के ऐच्छिक अवकाश का हकदार होगा तथा वर्ष के मध्य में नियुक्त होने अथवा सेवोन्मुक्त होने पर आकस्मिक अवकाश की पात्रता की गणना महीनों के लिए अनुपातिक आधार पर की जायेगी

एवं संविदा पर नियोजित महिला कर्मचारियों को 180 दिवस अथवा संविदा की कालावधि की समाप्ति, जो पहले हो तक के लिए प्रसूति अवकाश (सवैतनिक) अनुज्ञेय होगा। यह अवकाश दो जीवित संतान के उपरान्त हुये प्रसव पर अनुज्ञेय नहीं होगा।

4. संविदा नियुक्ति छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जायेगी।

5. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम1965 से शासित होंगे एवं संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिए किसी भी प्रकार की पेंशनउपादान एवं मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नही होगी

6. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी सूरजपुर जिले की वेबसाईट www.surajpur.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता हैhd

 

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download)

Click here

संविदा भर्ती (5 MB

देखें (588 KB) 

देखें (138 KB) 

// सूचना पत्र //

कार्यालयीन विज्ञप्ति क्र. / 493/SAGES / अंग्रेजी माध्यम / प्रतिनियुक्ति / संविदा / शि.भ. / 2022-23 सूरजपुर दिनांक 23.01.2023 के द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।

जिसमें वॉक इन इन्टरव्यू 27.01.2023 एवं 28.01.2023 नियत था अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती हैसंबंधित वॉक इन इन्टरव्यू संशोधित तिथि 06.022023 (गणित, जीव विज्ञानअंग्रेजीविज्ञान, प्रयोगशाला सहायक) एवं 07.02.2023 (संस्कृतवाणिज्य, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान) को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होगी।

शेष विवरण, आवश्यक निर्देशनियम-शर्तें एवं स्थान यथावत रहेगा। समस्त अभ्यर्थी विज्ञापन संबंधी जानकारी जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in में विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं। ই शिक्षा अधिकारी

Cg Job Alert,Cg Job Alert 2022,Cg Job 2023,Cg Jobskind,Cg Job Card,Cg Job News,Cg Job 2023 Notification,Cg Job.in

Leave a Comment