ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संविदा पद E-District Manager Contract base Job CG

Job Name जॉब का नाम –  ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (संविदा ) (1 पद )
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ पदनाम – ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (संविदा ) (1 पद )
अंतिम तिथि – 26.09.2023
कार्यालय कलेक्टर, जिला – सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)
Location स्थान –  ↠ सारंगढ़-बिलाईगढ़ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संविदा पद E-District Manager Contract base Job CG

E-District Manager ↠ अन्य विवरण Details 

E-District Manager कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेस समिति में रिक्त ई-जिला तकनीकी प्रबंधक (e-District Manager) की नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अर्हताधारियों के लिए प्रकाशन तिथि से दिनांक 26.09.2023 सायं 5.00 बजे तक विहित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट https://raigarh.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है ।

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 22/09/2023

Last Dat समाप्ति दिनांक 26/09/2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग Department

कार्यालय कलेक्टर, जिला – सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)

रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies

01

रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies

 ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (संविदा ) (1 पद )

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions

1. अभ्यर्थी को आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र, अंकसूची, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, छ.ग. मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित विवरण अनुसार आयु सत्यापन हेतु हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट संलग्न करना आवश्यक है। समस्त दस्तावेज की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ एवं मूल दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा ।

2. छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं मूल / स्थानीय निवासी होने के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।

3.  शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवेदन एवं अंतिम तीन माह की वेतन पर्ची / प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है।

4. किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में कदाचरण के आरोप में हटाए गए, ब्लैक लिस्टेड अथवा क्षमतापूर्वक कार्य नहीं करने के कारण सेवावृद्धि नहीं किए गए अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नहीं होगें । आवेदन में संलग्न निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है

5.  अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो चस्पा करें ।

6. किसी उम्मीद्वार द्वारा अपने नाम / उपनाम में परिवर्तन किया गया हो, तो परिर्वतन संबंधी दस्तावेज शपथ पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। मूल दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा ।

7. अपूर्ण, अस्पष्ट तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र के संबंध में पृथक से कोई सूचना जारी नहीं की जावेगी एवं ऐसे समस्त आवेदन अमान्य कर दिये जाएंगे। विज्ञापन आवेदन का प्रारूप सूचना पटल एवं https://raigarh.gov.in पर भी देखा जा सकता है

8 . प्राप्त आवेदनों में से पात्र एवं अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची कार्यालय के सूचना पटल एवं https://raigarh.gov.in पर अपलोड की जाएगी। अंतिम चयन सूची जिले की वेबसाईट में प्रदर्शित की जावेगी । आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लेवें विज्ञापन में दिए गए निर्देशों नियमों शर्तों को पूरा करने पर ही निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें ।

9.  आवेदक सावधानीपूर्वक जानकारी आवेदन में अंकित करें आवेदन त्रुटिपूर्ण / अपूर्ण होने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगें। दस्तावेजों की कमी को प्रथम दावापत्ति के अंतिम तिथि तक पूरा किया जा सकेगा समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी की जन्मतिथि को आधार मानकर वरियता निर्धारित की जावेगी।

10. जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी, उसको वरीयता प्रदान की जावेगी । शैक्षणिक योग्यता / तकनीकी दक्षता की अंकसूची / प्रमाण-पत्र / निवास / जाति एवं अन्य सुसंगत दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति सहित प्रस्तुत करना होगा ।

11. चयन अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से चिकित्सा प्रमाण-पत्र नियुक्ति के एक माह के भीतर प्रस्तुत करना होगा । कौशल परीक्षा में आमंत्रित अभ्यर्थियों का अनुपात 1:10 होगा। कौशल परीक्षा में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा ।

12. कार्यादेश में दी गयी अवधि के भीतर चयनित उम्मीद्वार को पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसका चयन निरस्त मानते हुए चयन सूची अनुसार अगले उम्मीद्वार को अवसर प्रदान किया जावेगा ।

13. आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download)Click here

छत्तीसगढ़ की नयी नयी जानकारियाँ पाने के लिए कृपया करके हमारे व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े जो की ऊपर में ही आपको ज्वाइन लिंक प्रोवाइड कर दी गयी है .

Leave a Comment