स्‍वामी आत्‍मानंद जॉब दुर्ग Swami Atmanand Job Durg

Job Name जॉब का नाम –  स्‍वामी आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु सूचना एवं विज्ञापन
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग – स्‍वामी आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु सूचना एवं विज्ञापन
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़

Swami Atmanand Job Durg ↠ अन्य विवरण Details 

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 26/09/2023

Last Dat समाप्ति दिनांक 06/10/2023

विभाग Department

II कार्यालय, कलेक्टर/ अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला-दुर्ग ।। जिला पंचायत के सामने, जी.ई. रोड, दुर्ग छ.ग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन की सूचना

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रिक्त पदों की पदपूर्ति हेतु संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 06/10/2023शाम 05:00 बजे तक केवल स्पीडपोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, पता- जिला पंचायत के सामने, जी.ई.रोड, जिला दुर्ग पिन कोड-491001 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

Swami Atmanand Job Durg

आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट durg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र दिनांक 061/0/2023 शाम 05:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, पता- जिला पंचायत के सामने, जी.ई.रोड, जिला दुर्ग पिन कोड-491001 के पते पर प्राप्त होना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। .

संविदा भर्ती हेतु आवेदन के संबंध में सूचना

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि यदि समान पद एवं समान विषय हेतु एक से अधिक . विद्यालय में आवेदन करना चाहते है, तो उन्हे पृथक पृथक आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं।

एक ही आवदेन के प्रारूप में चाहे गए विद्यालय का चयन कर चिन्हांकन कर प्रेषित करें। उदाहरण : यदि कोई अभ्यर्थी, पद- व्याख्याता, विषय – हिन्दी में स्वा.आ.उ.अं.मा. वि. मर्रा, तितुरडीह एवं निकुम के लिए आवेदन करना चाहता है, तो निम्नानुसार आवेदन करें। आवेदित पद एवं विषय व्याख्याता हिन्दी आवेदित विद्यालय – कुम्हारी बोरी जंजगिरी मर्रा निकुम ] –

Hindi Blog Read Here = www.hindii.in

संविदा ( अंग्रेजी माध्यम) भर्ती हेतु विज्ञापन ::

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत दुर्ग जिला के कुल 31.. विद्यालय के लिए (रिक्तियां होने पर ) व्याख्याता / शिक्षक / सहा. शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान / ग्रंथपाल / व्यायाम शिक्षक / कम्प्यूटर शिक्षक एवं सहायक ग्रेड 02 के संविदा / प्रतिनियुक्ति पदों पर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 06/10/2023 शाम 05:00 बजे तक केवल स्पीडपोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, पता- जिला पंचायत के सामने, जी.ई. रोड, जिला दुर्ग पिन कोड-491001 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट durg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं आवेदन निर्धारित तिथि पर समयावधि में निर्धारित पते पर प्राप्त हो जाना अनिवार्य होगा निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

संविदा भर्ती की शर्ते एवं चयन प्रक्रिया :

  1. आयु सीमा : 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
  2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
  3. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 के उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। समस्त छूट को सम्मिलित करते हुए आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

4. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विज्ञापित पद पूर्णतः स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के अधीन है। इन पदों पर संविदा से नियुक्त व्यक्तियों द्वारा शासन के पद पर नियमितीकरण अथवा संविलियन का दावा नहीं किया जा सकेगा।

5. विज्ञापन में उल्लेखित पदों की संख्या परिवर्तनीय है। संविदा पद पूर्णतः अस्थायी है। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वयमेव निरस्त मानी जाएगी ।

6. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट durg.gov.in पर उपलब्ध है।

7. आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

8. आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग, जिला पंचायत के सामने, जी.ई. रोड, दुर्ग 491001 (छ.ग.) के पते पर नियत तिथि 06/10/2023 समय सायं 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से प्राप्त होना अनिवार्य होगा। सीधे एवं नियत तिथि व समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा आवेदन प्राप्त करने उपरांत किसी भी प्रकार के दस्तावेज अलग से स्वीकार नहीं किए जायेंगें ।

9. आवेदन पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार किए जायेंगे। आवेदन के साथ 1. जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति ( जन्मतिथि हेतु) 2. जाति प्रमाण पत्र (छ0ग0 राज्य का) 3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची 4. छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र की (स्वप्रमाणित छायाप्रति ) संलग्न करना अनिवार्य हैं। 5. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम एवं विषय अंकित करना अनिवार्य है अन्यथा अस्पष्टता की स्थिति में आपके आवेदन को निरस्त किया जावेगा। 6. आवेदक को पृथक पृथक पदों एवं विषयों के लिए पृथक पृथक आवेदन करना अनिवार्य होगा। 7. एक ही आवेदन / लिफाफें में भिन्न-भिन्न पदों / विषय का उल्लेख होने की स्थिति में उक्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

10. अंग्रेजी माध्यम के शैक्षणिक पदों (हिन्दी एवं संस्कृत विषय के आवेदक को छोड़कर) के आवेदकों की संपूर्ण शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना अनिवार्य है।

11. आरक्षित पद हेतु आवेदन की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

12. पात्र / अपात्र सूची, पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर जिले की वेबसाईट durg.gov.in में अपलोड की जाएगी। जिस हेतु पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जाएगी।

13. प्रतिनियुक्ति के माध्यम से पदों की पूर्ति होने की स्थिति में संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

14. संविदा कर्मचारियों हेतु संविदा नियुक्ति छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के प्रावधानों के अनुसार की जायेगी।

15. जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

16. व्याख्याता, शिक्षक, सहा. शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान, व्यायाम शिक्षक एवं कम्प्यूटर शिक्षक के चयन हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको का 70% अनुभव का 5 अंक, शिक्षण कौशल का 15 अंक एवं साक्षात्कार के 10 अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।

17. ग्रंथपाल के चयन हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको का 85%अनुभव का 5 अंक एवं साक्षात्कार के 10 अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।

18. सहायक ग्रेड 02 के चयन हेतु निर्धारित न्यूनतम योग्यता के प्राप्तांको का 80% एवं कौशल परीक्षा के 20 अंको के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। कौशल परीक्षा 8000 की डिप्रेशन में ली जाएगी।

19. प्रत्येक पद के लिए साक्षात्कार / शिक्षण कौशल / कौशल परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंको के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।

20. उक्त मेरिट सूची के आधार पर साक्षात्कार एवं शिक्षण कौशल / कौशल परीक्षा हेतु 01 पद के लिए 05 गुना अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

21. कौशल परीक्षा / साक्षात्कार की विस्तृत जानकारी आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पृथक से जिले की वेबसाईट durg.gov.in पर अपलोड की जाएगी।

22. एक पद के लिए साक्षात्कार एक ही बार लिया जाएगा।

23. न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होने पर ही अनुभव के अंक का लाभ दिया जाएगा एवं 02 वर्ष से अधिक होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 01 अंक तथा अधिकतम 05 अंक देय होगा। शिक्षकीय कार्य हेतु अध्यापन अनुभव शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम (हिन्दी व संस्कृत विषय को छोड़कर) विद्यालयों से होना अनिवार्य हैं। अनुभव उसी पद तथा विषय से संबंधित हों जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया जा रहा है।

24. विज्ञापित पदों पर कार्यभार ग्रहण न करने / त्यागपत्र देने की स्थिति में रिक्त पदों की पदपूर्ति प्रतीक्षासूची से की जावेगी। जिसकी वैधता दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए होगी।

25. चयन के संबंध में अध्यक्ष चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

-:: प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञापन ::

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत दुर्ग जिले में कुल 51 विद्यालय के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शासकीय कर्मचारी, जो उक्त विद्यालयों में संलग्न (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम शाला) के पदो के लिए प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक है, से आवेदन आमंत्रित किए जाते है।

आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्गजिला पंचायत के सामनेजी.ई.रोड, जिला-दुर्ग पिनकोड- 491001 पते पर दिनांक 06/10/2023 शाम 05:00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्राप्त होना अनिवार्य होगा। प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन सीधे कार्यालय में स्वीकार नही किए जायेंगें।

निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदन पत्र प्रारूप दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्ते एवं चयन प्रक्रिया :

1. शैक्षणिक पदों के लिए छ.ग. राज्य के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ नियमित व्याख्याता / प्रधानपाठक / शिक्षक / सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला / सहायक ग्रेड 02 / सहायक ग्रेड 03 / कम्प्यूटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक / ग्रंथपाल ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।

2. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय के आदेश क्रं / एफ-12-7/2021/20-दो / दिनांक 25.02.2021 के अनुसार प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्ते लागू होगी।

3. प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदक को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनापत्ति प्रमाण पत्र विज्ञापन दिनांक के पश्चात् का होना अनिवार्य होगा।

4. अंग्रेजी माध्यम के शैक्षणिक पदों (हिन्दी एवं संस्कृत विषय के आवेदक को छोड़कर) के आवेदकों की संपूर्ण शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना अनिवार्य है।

5. आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in पर उपलब्ध है।

6. आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जिला पंचायत के सामने जी.ई.रोड, दुर्ग 491001 के पते पर निर्धारित तिथि 06/10/2023 को शाम 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से प्राप्त होना अनिवार्य होगा। सीधे आवेदन एवं नियत तिथि एवं समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

7. लिफाफे के उपर प्रतिनियुक्ति शब्द, पद, विषय अध्ययन के माध्यम का स्पष्ट उल्लेख किया जाना होगा। एक ही आवेदन / लिफाफें में भिन्न-भिन्न पदों / विषय का उल्लेख होने की स्थिति में उक्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

8. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी सूचना पृथक से नहीं दी जाएगी।

9. टी संवर्ग के कर्मचारी / शिक्षक द्वारा उक्त पदों हेतु प्रेषित आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

10. परिवीक्षा अवधि के कर्मचारी / शिक्षक उक्त पदों हेतु आवेदन प्रेषित कर सकेंगें ।

11. सेवानिवृत्ति की अवधि 03 वर्ष शेष होने की स्थिति में कोई भी शासकीय कर्मचारी / शिक्षक संवर्ग प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

12. संबंधित को स्वयं के समस्त शैक्षणिक दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक होगा।

13. व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षक कम्प्यूटर एवं ग्रंथपाल के लिए 10 अंका का साक्षात्कार एवं 10 अंको की शिक्षण कौशल / कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार एवं शिक्षण कौशल / कौशल परीक्षा के कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उक्त मेरिट सूची के आधार पर विद्यालय का आबंटन साक्षात्कार दिवस पर आवेदक से प्राप्त प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जाएगा।

14. जारी पदों पर यदि शासन द्वारा प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया जाता है, तो प्रतिनियुक्ति आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। 15. चयन के संबंध में अध्यक्ष चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download)प्रतिनियुक्ति विज्ञापन 26.09.2023 (2 MB) 
संविदा भर्ती हेतु आवेदन के संबंध में सूचना (118 KB) Click here
संविदा विज्ञापन 26.09.2023 (2 MB)Click here
देखें (117 KB) देखें (119 KB) 

छत्तीसगढ़ की नयी नयी जानकारियाँ पाने के लिए कृपया करके हमारे व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े जो की ऊपर में ही आपको ज्वाइन लिंक प्रोवाइड कर दी गयी है .

Leave a Comment