CG Sanvida Bharti Job Dhamtari 2023 Swami Atmanand School Dhamtari Job

CG Sanvida Bharti Job Dhamtari 2023 Swami Atmanand School Dhamtari Job
Job Name जॉब का नाम –  Swami Atmanand School Dhamtari Job
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन – जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के रिक्त शैक्षणिक पदों हेतु – संचालन समिति, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय Advertisement for contract recruitment – Swami Atmanand Shas operated in the district. For the vacant academic posts of Excellent English School – Steering Committee, Swami Atmanand Shas. excellent english school
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़

CG Sanvida Bharti Job Dhamtari 2023 ↠ अन्य विवरण Details 

CG Sanvida Bharti Job Dhamtari 2023 . विषय –  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अॅग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती विज्ञापन प्रति वेबसाईट पर अपलोड करने बाबत।

संदर्भित विषयान्तर्गत लेख है कि राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति को सौपा गया है। उक्त अनुसार जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में

अंग्रेजी माध्यम के पदो के लिए कलेक्टर / अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अॅग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उक्त विज्ञापन प्रति आम नागरिको के लिए जिले के वेबसाईट https://dhamtari.gov.in में अपलोड करने का कष्ट करेगे।

संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवम् प्रबंधन समिति जिला-धमतरी द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अॅग्रेजी माध्यम विद्यालय बठेना / कुरूद / भैसमुन्डी (मगरलोड) / नगरी / गोकुलपुर (धमतरी ) / चर्रा (कुरूद ) में

रिक्त शैक्षणिक पदो हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी योग्यताधारी आवेदको का चयन संविदा भर्ती के माध्यम किया जाना है। उक्त संविदा पदो पर अर्हतादायी आवेदको से दिनॉक 14.02.2023 सायं 05.00 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ड / पंजीकृत डाक / कुरियर द्वारा

कार्यालय प्राचार्य मेहतरू राम धीवर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बठेना (धमतरी) जिला जेल रोड अर्जुनी थाना के पास बठेना धमतरी जिला- धमतरी नि कोड 493773 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

आवेदन का प्रारूप जिले के वेबसाईट https://www.deodhamtari.in/ एवम् www.deodhamtarn.in से डाऊनलोड किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।

 

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 02/02/2023

Last Dat समाप्ति दिनांक 14/02/2023

विभाग Department

कार्यालय कलेक्टर एवम् अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालन समिति, जिला – धमतरी (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies

26

आवेदन कैसे करें How To Apply

Offline

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions

01. संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्यूत की जा सकती हैं

02. आवेदक का संपूर्ण अध्ययन ॲग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य हैहिन्दी माध्यम के आवेदक स्वमेव अमान्य होगे।

03. संविदा मानदेय – संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवम् एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नहीं होगी।

04. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी आवेदक ही चयन के लिए पात्र होंगे।

05. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक समस्त दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर निर्धारित तिथि / स्थान / समय में प्रेषित करेगे।

06. अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेगें, अमान्य आवेदक साक्षात्कार के लिए पात्र नही होगें। आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए | आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

07. आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-सीमा पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये भी लागू होंगे। उक्त अनुसार सभी वर्ग की महिलाओं एवम् आरक्षिक वर्ग के पुरूषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी।

08. उक्त संविदा भर्ती हेतु आवेदक से आवेदन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है 1

09. जिले में पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओ में यदि कोई संविदा पद रिक्त होती है तो उस संविदा रिक्त पद पूर्ति भी इस विज्ञापन के चयन सूची / से की जावेगी। इसके लिए पृथक से विज्ञापन जारी नहीं किये जायेगें।

10. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।

● 11. अन्य शिक्षकों की भांति इन शिक्षकों को भी अन्य आबंटित शालेय कार्य तथा मूल्यांकन / शालेय गतिविधियां आदि में भागीदारी सुनिश्चित करना होगाजिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी

12. आवेदन पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार किये जावेगे। चयन हेतु साक्षात्कार होने पर नीचे दिये समस्त अभिलेखों की मूल प्रति एवम् 02 सेट फोटो प्रति स्वप्रमाणित के साथ स्वंय अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।

10 वीं एवम् 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची। स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र । स्थाई जाति प्रमाण पत्र ।

बी०एड० / डी. एड./ डी.एल.एड. प्रशिक्षित प्रमाण पत्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET / C. TET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र । रोजगार पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र। पासपोर्ट साईज की 02 फोटो आधार कार्ड

13. किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

14. चयनित संविदा कर्मचारियों द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्ति प्रधिकारी द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

15. अन्यत्र नियोजन होने की स्थिति में संविदा नियुक्ति सेवा से त्याग पत्र देने पर तीन ( 03 माह ) माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में तीन (03) माह का वेतन शासन के पक्ष में जमा करना होगा।

16. एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा ।

17. चयनित अभ्यर्थी का जिला स्तर पर रिक्त पद के विरूद्व पदांकन किया जावेगा।

18. राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्व मान्य व सभी के लिए बाध्यकारी होगा।

19. विज्ञापित पद पूर्णतः विद्यालय प्रबंधन समिति एवम् सोसाईटी के अधीन होगें इन पदो पर किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण अथवा संविलियन के लिए किसी भी प्रकार का दावा नहीं करेगा।

20. अनुसूचित जाति / अनु. जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नहीं होगा। आवश्यक होने पर प्रबंधन समिति प्रमाण पत्र की वैधता की जाँच करा सकता है।

21. अनुसूचित जाति / अनु. जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में शिथिलता हेतु छ.ग. शासन के नियमों के अनुसार छूट की पात्रता होगी।

22. आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावेगा।

23. पद संख्या में कमी / वृद्धि की जा सकेगी। (समिति के पास सर्वाधिकार सुरक्षित है)

24. संविदा भर्ती में सहायक शिक्षक कला हेतु अभ्यर्थी नही मिलते है, तो उक्त पद की पूर्ति सहायक शिक्षक के विज्ञापित पदों से रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी।

25. संविदा भर्ती में किसी भी प्रकार के आपत्ति / विवाद का निराकरण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयसंचालन प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

26. आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट https://www.deodhamtari.in/ एवम् www.deodhamtari.in से डाऊनलोड किया जा सकता हैतथा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी तथा सम्बंधित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता

(B) संविदा भर्ती हेतु चयन प्रकिया :

01. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी

02. जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी।

03. अंतिम चयन हेतु निम्नाकित तालिका अनुसार गणना की जावेगी।

04. प्रावीण्यता के आधार पर प्रत्येक पद के लिए सूची तैयार किया जावेगा। साक्षात्कार हेतु प्रवीण्य सूची के प्रथम 10 अभ्यर्थियो को आमंत्रित किया जावेगा।

05. साक्षात्कार उपरांत चयन सूची में अतिरिक्त प्रत्येक पद हेतु प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी। चयन सूची के अभ्यर्थियों द्वारा पदभार ग्रहण न करने की स्थिति में प्रतिक्षा सूची से रिक्त पदो की पूर्ति की जावेगी। प्रतिक्षा सूची की वैधता 01 वर्ष की होगी।

06. उक्त पदों के लिए चयन समिति द्वारा निर्धारित चयन प्रकिया मान्य किये जायेगे। आवेदन पत्रों की छानबीन पश्चात पात्र आवेदको मे से शैक्षणिक योग्यता के परीक्षा की प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार किया जावेगा।

07. चयन प्रक्रिया के दौरान मानवीय त्रुटि / लिपिकीय त्रुटि या अन्य माध्यम से कोई त्रुटि संज्ञान में आती है तब इसमे सुधार कर संशोधित सूची / त्रुटिशुद्धि पत्र जारी की जावेगी जो सभी को मान्य होगी।

08. प्रावीण्य सूची में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अॅक होने पर ज्यादा आयु के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।

09. नियुक्ति हेतु चयन समिति का निर्णय अंतिम एवम् बंधनकारी होगा।

10. चयन के संबंध में कलेक्टर / अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति (सोसायटी) का निर्णेय अंतिम एवम् सर्वमान्य होगा।

11. नियुक्ति हेतु रिक्त पद के लिए धमतरी जिले का आरक्षण रोस्टर लागू होगा।

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) Click here

छत्तीसगढ़ की नयी नयी जानकारियाँ पाने के लिए कृपया करके हमारे व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े जो की ऊपर में ही आपको ज्वाइन लिंक प्रोवाइड कर दी गयी है .

Cg Samvida Bharti 2022-23,Cg Samvida Bharti 2022,Cg Samvida Job 2022,Cg Samvida Bharti 2021,Cg Samvida Bharti

Leave a Comment