मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह कोरिया में पैरामेडिकल हेतु विज्ञापन Paramedical Job Korea Jila 2023

Paramedical Job Korea JilaJob Name जॉब का नाम  
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद अम्बिकापुर
जिला- सरगुजा(छत्तीसगढ़)
मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) कोरिया में पैरामेडिकल हेतु विज्ञापन

Human Resource Culture Development Council Ambikapur
District- Surguja (Chhattisgarh)
Advertisement for Paramedical in Human Resource Culture Development Council Children’s Home (Child) Korea
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .

Paramedical Job Korea Jila ↠ अन्य विवरण Details 

Paramedical Job Korea Jila भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत एकीकृत बाल संरक्षण योजना संचालित बालगृह (बालक) कोरिया में .

स्वीकृत पैरामेडिकल पद हेतु  निम्न तालिका में दर्शित रिक्त संविदा पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिनांक 14/02/2023 को पद अनुसार शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों को उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पत्र प्राप्ति का प्रकार : – आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में संलग्नकों के साथ वॉक-इन्टरव्यू आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पात्र आपात्र की सूची का प्रकाशन दावा आपत्ति हेतु

निर्धारित समय दावा आपत्ति का निराकरण वॉक-इन-इटरव्यू – 11/02/2023 – 13/02/2023 : – 13/02/2023 समय 12.00 बजे : – 13/02/2023 समय 2.00 दोप – 14/02/2023 प्रातः 11.00 सुबह से

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 30/01/2023

Last Dat समाप्ति दिनांक 11/02/2023

विभाग Department

मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद अम्बिकापुर जिला – सरगुजा (छ0ग0)

रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies

01

रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies

पैरामेडिकल

आवेदन कैसे करें How To Apply

निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र अधीक्षक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) तलवापारा बैकण्ठपर जिला कोरिया छ०ग० को प्रस्तुत करना होगा।

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions |Paramedical Job Korea Jila

Paramedical Job Korea Jila
1. नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया जा सकेगा।

2. नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है। अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है ।

3. आवेदक की आयु दिनांक 01.10.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

4. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य किया जायेगा। निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से प्राप्त होना चाहिए।

5. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाये। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्व प्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।

6. शासकीय / अर्द्धशासकीय/निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन देने संबंधित जानकारी अपने नियोक्ता को देना होगा।

8. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नामजिसके लिये आवेदन किया जा रहा हैका स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक रूप से होना चाहिए।

9. व्यक्तिगत साक्षात्कार / स्किल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / व्यय भत्ता देय नहीं होगा।

10. आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / स्वयं द्वारा / कोरियर के माध्यम से स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें। पदानुरूप अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक निर्धारित रहेंगे अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिये जायेंगे।

11. प्राप्त आवेदनों के संबंध में सचिव मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद अम्बिकापुर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

12. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कार्यालय मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद अम्बिकापुर एंव एम.एस.एस. व्हीपी बालगृह (बालक) बैकुण्ठपुर जिला- कोरिया । Paramedical Job Korea Jila

13. आवेदक का आवेदन करने की अंतिम तिथि 11/02/2023 को सायं 05:30 बजे तक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) कन्या महाविद्यालय के पिछे (बैकुण्ठपुर) छ0ग0 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

14. दिनांक 14/02/2023 को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। .

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) Click here

Paramedical Job, Paramedical Cg Vyapam,Cg Paramedical Vacancy 2022,Paramedical Jobs In Crpf,Paramedical Job Vacancy

Leave a Comment