माइक्रोवाटरशेड सचिव की नियुक्ति हेतु विज्ञापन सोनपुरिनाला मुंगेली / पथरिया परियोजना अंतर्गत Microwatershed Secretary under Sonpurinala Mungeli 2023 CG Job

Advertisement for the appointment of Microwatershed Secretary under Sonpurinala Mungeli / Pathariya project
👆👆 Job Name जॉब का नाम 👆👆  
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release WDC-PMKSY 2.0/1 सोनपुरिनाला मुंगेली/पथरिया परियोजना अंतर्गत माइक्रोवाटरशेड सचिव की नियुक्ति हेतु विज्ञापन
कार्यालय उप संचालक कृषि, सह परियोजना प्रबंधक WCDC
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
Whatsapp Share
✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .

Microwatershed Secretary under Sonpurinala Mungeli अन्य विवरण Details 

छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग का पत्र क्र. / 1900 / रायपुर, दिनांक 28.09.2022 एवं छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी, रायपुर का पत्र क्रमांक 662 / रायपुर, दिनांक 29.09.2022 के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा जारी समान मार्गदर्शी सिद्धांत नई पीढ़ी वाटरशेड विकास परियोजनाएं 2021 के परिपालन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक – 2.0 (PMKSY-WDC-2.0) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत माइक्रोवाटरशेड में सचिव माइक्रोवाटरशेड कमेटी पद हेतु संविदा नियुक्ति एकमुश्त मासिक वेतन 5000/- हेतु अधोवर्णित सम्मुख दर्शाए विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति संबंधित निर्देश नियुक्ति संबंधित क्रमांक / एफ-2022-14-00195 दिनांक 23.09.2022 के तहत एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता सहित वांछनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 25/01/2023 को सायं 05:30 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते है। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

Advertisement for the appointment of Microwatershed Secretary under Sonpurinala Mungeli / Pathariya project

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date – 11/01/2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Last Dat – 25/01/2023

विभाग Department

कार्यालय उप संचालक कृषि, सह परियोजना प्रबंधक WCDC उप संचालक कृषि मुंगेली, जिला – मुंगेली (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies

10

रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies

माइक्रोवाटरशेड सचिव

आवेदन कैसे करें How To Apply

Offline Hoga. PDF DOWNLOAD Kare Niche Diye Gaye Link Se.

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions

1. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय WDC-PMKSY 2.0 योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जावेगें। किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदों का व्यय भार वहन नहीं किया जावेगा।

2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, जिसकी पुष्टि हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे।

3. आवेदक को छ.ग. राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

4. उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी

5. सेवा निवृत्त अधिकारी / कर्मचारी के लिए संविदा नियुक्ति के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होगी तथा अन्य आवेदकों के लिए शासन के नियमानुसार आयु सीमा लागू होंगी।

6. शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

7. आवेदन करने के पहले विज्ञापन में प्रकाशित आवश्यक शैक्षणिक एवं अर्हताओं के अनुरूप अपनी अर्हता स्वयं सुनिश्चित कर लेवें एवं अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति से पूर्णतया संतष्ट होने पर ही आवेदन करें।

8. उपरोक्त पदो पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पर आधारित मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

9. चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। ********

10. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। ऐसे आवेदन पत्रों के संबंध में कोई अलग से सूचना नहीं दी जावेगी। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पत्र जमा करने की अंतिम तिथि……….. ../ 2023 कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला मुंगेली (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किया जावेगा।

11. संविदा नियुक्ति हेतु परियोजना स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

12. विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा है। –

13. आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जायेगा।

14. जन्मतिथि के प्रमाण के लिए सामान्यतः हाई स्कूलहायर सेकेण्डरी, मैट्रिककुलेशन परीक्षा के प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है

15. प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा संलग्न करने हेतु प्रमाणपत्र – 1. कक्षा दसवीं की अंकसूची । 2. कक्षा बारहवीं की अंकसूची। 3. शैक्षणिक योग्यता प्रदर्शित करने हेतु आवश्यक प्रमाणपत्र । 4. छत्तीसगढ़ का मूल / स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र 5. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीद्वारों हेतु) 6. अनुभव प्रमाणपत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र

16. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

17. कोई भी उम्मीदवार जिनकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

18. इस विज्ञापन में जिला स्तर पर वर्तमान में लागू रोस्टर के आधार पर संवर्गवार रिक्तियां सुनिश्चित की गई है।

19. चयन के संबंध में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

20. रिक्त पदों की संख्या घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है, इसका सर्व अधिकार छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डीरायपुर के पास होगा।

21. उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं प्रेषक के नाम एवं पत्र व्यवहार का पता एवं मोबाईल नंबर तथा दो खाली लिफाफा 40-40 रू. का डाक टिकट सहित प्रेषित करेंगे।

22. नियुक्ति की अन्य शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय पर उप संचालक कृषि जिला मुंगेली के सूचना पटल एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईड www.cg.nic.in पर देखा जा सकता है

23. आवेदक को उसी ग्राम का निवासी होने के संबंध में ाशन कार्ड / निवास प्रमाण पत्र / आधार कार्ड / बिजली बील / ड्राईविंग लायसेंस की कॉपी लगाना अनिवार्य है। ( कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित)

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) Click here

Leave a Comment