जशपुर स्टेनोग्राफर,स्टेनोटाइपिस्ट एवं साक्ष्य लेखक(सहा0 ग्रेड-3) जॉब Jashpur Stenographer, Stenotypist and Evidence Writer Jobs

जशपुर स्टेनोग्राफर,स्टेनोटाइपिस्ट एवं साक्ष्य लेखक(सहा0 ग्रेड-3) जॉब Jashpur Stenographer, Stenotypist and Evidence Writer Jobs (Assistant Grade-3)
👆 प्रेस विज्ञप्ति शीर्षक Press Release Title 👆
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔✔ Apply Link https://www.Chhattisgarhs.com

Jashpur Stenographer, Stenotypist and Evidence Writer Jobs अन्य विवरण Details 

जिला न्यायालय जशपुर की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी (स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, साक्ष्य लेखक) के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ छ०ग०शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय महानदी भवनअटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्र0 9101 / 2397 / 21 – ब / छ0ग0 / 2022 दिनांक 11.08.2022 के अनुसार अर्हता प्राप्त सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर में दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा –

जशपुर स्टेनोग्राफर,स्टेनोटाइपिस्ट एवं साक्ष्य लेखक(सहा0 ग्रेड-3) जॉब Jashpur Stenographer, Stenotypist and Evidence Writer Jobs

आवेदन की प्रारंभिक & अंतिम तिथि Starting & Last Date of Application

Starting Date – 01/10/2022

Last Dat – 31/10/2022

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि : – 31/10/2022 संध्या 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर।

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते – स्टेनोग्राफर पद के लिए

 वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300) ग्रेड वेतन 2800 / –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षणिक योग्यता : (क)  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(ख) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |

(ग) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेडिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण पत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।

स्टेनो टायपिस्ट के लिए :

वेतनमान : – वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) ग्रेड वेतन 1900 / –

शैक्षणिक योग्यता :

  1. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |
  2. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। 
  3. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी)।
  4. विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेडिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।

साक्ष्य लेखक (सहा०ग्रेड-3) के लिए :

(अ) वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) ग्रेड वेतन 1900/

(ब) शैक्षणिक योग्यता :

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
  2. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
  3. विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण पत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान। –

महत्वपूर्ण : यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वेआवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा कर सकते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हताओं की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन भेजें। परीक्षा में सम्मिलित किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जावेगी।

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते

  1.  कोई भी उम्मीद्वार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  2. कोई पुरूष उम्मीदवार जिसके एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित होकिसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। परंतु यदि शासन को इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसा करने के विशेष कारण है, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
  3. उम्मीदवार दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिए प्रदान की गई है।
  4. छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर कमांक एफ 3-2/2015 / 1-3 नवा रायपुरअटल नगर, दिनांक 30.01.2019 के अनुसार अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय छूट यथावत मिलती रहेगी, किन्तु सभी छूट को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  5. आवेदक किसी शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो।

नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया :

हिन्दी स्टेनोग्राफरस्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0 ग्रेड-3) के पद के लिए : हिन्दी स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0 ग्रेड-3) के पद पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया जावेगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा। स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जायेंगे।

Any More Details Download PDF

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) Click here
Telegram Group Link Join Group
WhatsApp Group Link Join Group

Leave a Comment