औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में मेहमान प्रवक्ता की जॉब ITI Job in Bemetra 2023

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में मेहमान प्रवक्ता की जॉब ITI Job in Bemetra 2023
👆👆 Job Name जॉब का नाम 👆👆  
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release आई.टी.आई. बेमेतरा – जिला बेमेतरा में संचालित शासकीय औद्योगिक संस्थाओं में प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु आवेदन आमंत्रण बाबत |
I t i. Bemetara – Regarding invitation of applications for guest lecturer (guest lecturer) for training session 2022-23 in government industrial institutions operated in district Bemetara.
Location स्थान –  ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़

ITI Job in Bemetra अन्य विवरण Details 

iti job संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायेंक्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत

जिला-बेमेतरा में संचालित शास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदो के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि दिनांक 20/02/2023 को अपरान्ह 5.00 बजे तक कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा, कोबिया चौक, रायपुर रोड बेमेतरा, जिला- बेमेतरा, पिन – 491335 पते पर पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है।

पदो की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड नियम एवं शर्तों की जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप बेमेतरा जिले के वेबसाइट htpp : //bemetara.gov.in/ पर एवं इस जिले में संचालित समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के सूचना पटल पर देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि Last Date of Application

Starting Date प्रारंभ दिनांक 23/01/2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Last Dat समाप्ति दिनांक 20/02/2023

विभाग Department

कार्यालय अधीक्षक स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा जिला – बेमेतरा (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies

09

रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies

iti job bemetra mehman pravkta job-compressed

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :

1. जिन पदो के लिये सी.टी.आई./ ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदो के लिये एक वर्षीय सी. टी.आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंक सूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

2. सी. टी.आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।

3. जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल. एम. व्ही.) का वैद्य लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

4. मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरांत यदि वह निर्धारित की गई अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल कमांक 01 को अवसर दिया जायेगा। इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा।

आवेदन कैसे करें How To Apply

Offline

अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions

1. आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा जिला- बेमेतरा से प्राप्त किया जा सकता है एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में केवल अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) 491335 को ही किया जाना है। लिफाफे के ऊपर व्यवसाय / विषय एवं संस्था का नाम (जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) लिखना अनिवार्य है। *

2. आवेदन करने से पूर्व नियम एवं निर्देशों को भली-भांति अवनोकन कर आवेदन प्रस्तुत करें अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में आवेदक को सूचना नहीं दी जाएगी।

3. आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं इसमें आरक्षण संबंधी कोइ नियम लागू नहीं होगा एवं अवकाश की कोई पात्रता नहीं होगी।

4. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तेयार किया जावेगा अनुभव आवश्यक नहीं है।

5. प्रचलित सेवा भती नियम में जिन पदो के लिये सीटीआई / एटीआई आवश्यक है उन पदो के लिये एकवर्षीय सीटीआई / एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा। सीटीआई / एटीबाई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने स्थिति में निर्धारित योग्यता धारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।

6. मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

7. पदों की संख्या घटाई-बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है।

8. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक द्वारा अथवा कार्यालयीन समय पर संस्था में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

9. पृथक-पृथक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा।

10. सीटीआई / एटीआई अथवा अर्हकारी तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।

11. चयन तकनीकी योग्यता की मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी।

12. मेरिट चयन सूची अनुमोदन पश्चात ही दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित कर प्रशिक्षण पूर्ण कराया जावेगा। किसी प्रकार का नियुक्ति पत्र नहीं दिया जावेगा।

13. आमंत्रित उम्मीदवारों के पद के विरुद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा कर्मचारी की पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेगी।

14. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रति घण्टे 125 रुपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घण्टे अधिकतम 13000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।

15. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने की स्थिति में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं / व्यवसायों / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जावेगा।

16. मेहमान प्रवक्ताओं द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण संतोषप्रद नहीं होने या आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।

17. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।

Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) Click here

ITI Job in Bemetra, iti to job,iti govt job

iti to job, iti govt job, iti electrician job

1- Apply Online – ऑनलाइन आवेदन लिंक Click here
2- Official Website – आधिकारिक वेबसाइट Click here

Leave a Comment