सीजी एसआई सब इंस्पेक्टर परीक्षा निर्देश CG Si Sub inspector Exam Instructions 2022

CG Si Sub inspector Exam Instructions – व्यापम परीक्षा निर्देश पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों ( सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रडियो) की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRPE22)

CG Si Sub inspector Exam Instructions 2022
CG Si Sub inspector Exam Instructions 2022

 

1 – परीक्षा की तिथि (संभावित) : 06 नवंबर 2022 (रविवार)
2 – परीक्षा का समय – अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक
3 – ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 26.09.2022 (सोमवार)
4 – ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 16.10.2022 (रविवार), रात्रि 11:59 बजे तक
5 – वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 28.10.2022
6 – परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में – – अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर

CG Si Sub inspector Exam Instructions महत्वपूर्ण टीप important Notice

  1. ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं । अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा 
  2. OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी । आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को भली-भाँति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र) का अवलोकन करें ।
  3. भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें कोविड 19 महामारी के कारण भारत सरकार / राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा ।

CG SI Important Knowledge महत्वपूर्ण जानकारी

1. पात्रता : आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।

2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि : ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है ।

3. प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी परीक्षा के लगभग दस दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में अपना Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें । काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करने की जरूरत हो सकती है एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।

4. हेल्प लाइन संबंधी जानकारी 7 ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैंसाथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।

5. पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी : उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के “Syllabus ” लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6. परीक्षा कक्ष में प्रवेश : –

(अ) परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें

  1. परीक्षा प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड ) ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जावें
  2. नीला / काला डाटपेन ।
  3. अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंसपैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा ।
  4. अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  5. परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा

Note – अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर, लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर, पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा।

(ब) परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी।


7. परीक्षा पद्धति : प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले / काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।

8. मूल्यांकन पद्धति : प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर नियत अंक दिया जायेगा गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।

9. दावा / आपत्ति का निराकरण : परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर व्यापम के पोर्टल से सप्रमाण ऑनलाइन दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं या निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा / आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण मान्य नहीं होगा ।) व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या ईमेल आई.डी. (इसकी जानकारी पृथक से दी जायेगी) से परीक्षा का कोड PRPE22 लिखते हुए भेजा जा सकता है प्रत्येक प्रश्न का दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा एक । साथ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने पर अमान्य किया जायेगा कितने भी प्रश्नों पर दावा/आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा बिना प्रमाण के दावा/आपत्ति अमान्य किया जावेगा । प्राप्त दावा / आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।


10. त्रुटि पूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक : परीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रत्येक प्रश्न के परीक्षण पश्चात् मॉडल उत्तर एवं दावा / आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम उत्तर तैयार कराया जाता हैविषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाता है। निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते हैं प्रश्न की संरचना गलत हो1. 2. 3. 4. 5 उत्तर के रूप में दिये गये विकल्पों में एक से अधिक विकल्प सही हो, कोई भी विकल्प सही न होकिसी प्रश्न के हिन्दी और अंग्रेजी रुपांतर में अंतर हो जिस कारण दोनों के भिन्न-भिन्न अर्थ निकलते हों और एक भी सही उत्तर स्पष्ट न होता होमुद्रण त्रुटि हुई हो जिससे सही उत्तर प्राप्त न हो । विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार ऐसे निरस्त किए गए प्रश्नों के लिये सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उनके द्वारा अर्जित अंकों के अनुपात में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अंक प्रदान करता है, भले ही उसने निरस्त किए गए प्रश्नों को हल किया हो या नहीं। उदाहरण के लिए 150 प्रश्नों के प्रश्न पत्र जिसमें कुल अंक 150 है, में से 06 प्रश्न निरस्त किए जाते हैं और मूल्यांकन के बाद अभ्यर्थी 144 प्रश्नों में से 104 प्रश्नों का सही उत्तर अंकित करता है, 22 प्रश्नों का गलत उत्तर अंकित करता है तथा निगेटिव मार्किंग होने से 18 प्रश्नों का उत्तर अंकित नहीं करता तो उसके कुल अंकों की गणना इस प्रकार होगी

CG SI
CG SI

11.  परीक्षा परिणाम : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संबंधित विभाग के नियमों के आधार पर मेरिट सूची, कुल प्राप्तांक एवं रेंकिंग सहित घोषित की जावेगी। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं तथा प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं

12 . पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन ओ.एम.आर. मशीन से किया जाता है, अतः पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है।

13 . क्षेत्राधिकार (JURISDICTION) : व्यापम का दायित्व मात्र परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी करने तक सीमित रहेगा। मेरिट के आधार पर चयन / नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जावेगी।

CG SI Exam City And Code List परीक्षा शहर एवं कोड नंबर

क्र. परीक्षा का शहर का नाम कोड नंबर
1 अम्बिकापुर – (सरगुजा) 11
2 बिलासपुर 13
3 दुर्ग 16
4 जगदलपुर 17
5 रायपुर 25

परीक्षा समन्वयक केन्द्रों के नाम – Name Of Examination Coordinating Centers

क्र. जिला महाविद्यालय का नाम फोन नंबर
1. अम्बिकापुर राजीव गांधी शासकीय
पी.जी. महाविद्यालय, अम्बिकापुर
07774-230921
2. बिलासपुर शासकीय ई. राघवेन्द्र राव,
स्नातकोत्तर विज्ञान महा., बिलासपुर
07752-246430
3. दुर्ग विश्वनाथ तामस्कर शासकीय
 कला एवं विज्ञान महा, दुर्ग
0788-2211688
4. जगदलपुर

शासकीय पी.जी.
महाविद्यालय, जगदलपुर

07782-229340
5. रायपुर शासकीय नागार्जुन
पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर
0771-2263131

 

Leave a Comment